Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-सेंट्रल एकेडमी विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन, जीते कई पुरस्कार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़।एलके सिंघानिया पब्लिक स्कूल निंबाहेड़ा में आयोजित इंटर स्कूल इनोवेटर्स समिट 2024– गुरुवार 17 अक्टूबर को आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में बहुत सारे विद्यालयों ने भाग लिया। सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चितौड़गढ़ ने इस समिट में अनेक पुरस्कार जीते। एसथेटिक ग्रेविटी– 24 ग्रुप में कक्षा 10 के प्रतीक चावला व सक्षम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वेंचर शार्क –24 ग्रुप में कक्षा 10 की प्रकृति पुरोहित व खुशी चिमनानी नेे तृतीय स्थान प्राप्त किया।जूनियर ग्रुप में, कक्षा 8 के आयुष शर्मा व हर्षिता सिंह ने मोटिवेशनल पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य परेश कुमार नागर ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह उनके अथक परिश्रम का परिणाम है, साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु शिक्षकों को उनके अतुलनीय योगदान और कठिन परिश्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्धि हेतु सदैव कटिबद्ध है।

Don`t copy text!