Invalid slider ID or alias.

श्री झांतला माताजी के दरबार में छप्पन भोग एवं भजन संध्या आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@कमलेश सालवी।

गंगरार। उपखण्ड क्षेत्र के तुम्बडिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित झांतला माता मंदिर पर श्री झांतला माताजी नवयुवक मंडल के तत्वाधान में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। कमेटी के अध्यक्ष रतन लाल जाट ने बताया कि दिन में झांतला माता जी भव्य शोभा यात्रा आयोजित हुई जिसके अंतर्गत भक्तगण डीजे पर बजने वाले भजनों पर नाचते गाते हुए माता के जयकारे लगाते चल रहे थे। शोभा यात्रा का शुभारंभ माता जी के मंदिर से हुआ जो गांव के प्रमुख मार्गो से होती हुईं पुनः माताजी के मंदिर पहुंची। रात्रि में मातेश्वरी को 56 भोग धराया गया एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का शुभारंभ गणपति वन्दना से हुआ, तत्पश्चात गुरु वंदना, बालाजी महाराज की स्तुति एवं माताजी के भजन गायक कलाकार धर्मेंद्र गांवड़ी, कवि सोहनलाल चौधरी, नारायण लाल, कीरत सिंह द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही नृत्यांगना काजल,प्रीति,श्वेता ने अपने नृत्यों की प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान श्री जांतला माताजी कमेटी द्वारा कमेटी के अध्यक्ष लादू लाल पंवार, उपाध्यक्ष बबलू धाकड़ कोषाध्यक्ष कमलेश धाकड़ को सर्वसम्मति से चुना गया।

Don`t copy text!