चित्तौड़गढ़-जिला कलक्टर ने पारसोली और बेंगू पुलिस थाने का निरीक्षण किया। छात्रावास का निरीक्षण किया, गाइड की बजाय किताब से पढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री मुकेश जोशी।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को पुलिस थाना पारसोली और बेंगू का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से पुलिस थाना क्षेत्र में अपराधों, महिला – बाल परिवादों, हिस्ट्रीशीटर आदि की जानकारी ली। उन्होंने पत्रावलियों का अवलोकन कर फाइलों का शीघ्र निस्तारण करने, ई – फाइल पर कार्य करने, कार्यालय में साफ सफाई व सामान्य व्यवस्था सुचारू रखने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिन मामलों में एफआर लग गई है और वाहन अभी भी थाना परिसर में पड़े हुए हैं इस संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में संधारित रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बेगू थाने में निर्माणाधीन नवीन थाने के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद कुमार मल्होत्रा, उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश, डिप्टी भगवत सिंह, उपनिरीक्षक प्रेम सिंह सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
छात्रावास का निरीक्षण किया, गाइड की बजाय किताब से पढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया:
जिला कलक्टर ने राजकीय देवनारायण आदर्श बालिका छात्रावास बेंगू का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां डाइनिंग हॉल, रसोई घर, स्टडी रूम आदि का निरीक्षण कर छात्राओं से उनकी पढ़ाई, भोजन की गुणवत्ता, खेल कूद गतिविधियों, करियर, मिलने वाली आवश्यक सामग्री, उनकी समस्याओं आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बालिकाओं को हिंदी व साइंस विषय की पढ़ाई करवाई और गाइड की बजाय किताब से पढ़ने, जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने निरीक्षण पंजिका का अवलोकन कर अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद कुमार मल्होत्रा, उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश, सामाजिक न्याय एवं अधिकारी का विभाग के उपनिदेशक अशीन शर्मा सहित अधिकारी उपस्थित रहे।