Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-50 प्रतिभाएं कलाम रत्न अवार्ड से सम्मानित।

 

वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर।भारत रत्न मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर मंगलवार को सवाई माधोपुर के आलनपुर स्थित एक गार्डन में हमारा पैग़ाम भाईचारे के नाम, थीम पर काम करने वाली वतन फाउंडेशन संस्था द्वारा “कलाम रत्न अवार्ड” सम्मान समारोह का आगाज कलाम साहब के चित्र पटल पर पुष्पांजलि एवं भारत के संविधान की उद्देशिका के प्रतिज्ञान केसाथ ही
अवार्ड समारोह, डॉ. कलाम साहब के सारथी सीकर से आए चूनाराम के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमति जसकौर मीना की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ।कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण मंच की अध्यक्ष कीर्ति जैन ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लिया। सम्मान समारोह में जिले के बौंली, चौथ का बरवाडा़, खण्डार, मलारना डूंगर व सवाई माधोपुर ब्लाक के विभिन्न सरकारी विद्यालयों करीब 25 प्रतिभाशाली विद्यार्थी जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2024में कक्षा 12 वीं में (कला, विज्ञान, कृषि,वाणिज्य) वर्ग तथा 10वीं में अव्वल रहे उन्हे तथा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 25 प्रतिभाओं को कलाम रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Don`t copy text!