वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।मेवाड़ जायसवाल युवा संस्थान की बैठक गायत्री मंदिर के पीछे हनुमान परिसर सेंथि में हुई जिसमें आने वाली सहस्रार्जुन जयंती को भव्य रूप से कैसे मनाए इसके उपलक्ष में विचार विमर्श किया गया।
मेवाड़ जायसवाल युवा संस्थान के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया की आने वाली जयंती पर चित्तौड़गढ़ में एक भव्य कलश यात्रा निकालकर समाज की प्रतिभा को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया और आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई। चित्तौड़गढ़ से दूर दरार से आने वाले छात्र छात्राओं के रहने की लिए छात्रावास की जमीन के लिए भी विचार विमर्श किया गया, जिसमे मेवाड़ जायसवाल युवा संस्थान के कोर कमेटी सदस्य पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल, रत्नेश, मिथिलेश, घनश्याम सावा, उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल, राकेश चंदेरिया, दिलीप कोटड़ी, सचिव संतोष जायसवाल, कोषाध्यक्ष गोपाल जायसवाल, सहसचिव आकाश जायसवाल, महामंत्री सुनील, प्रदीप, मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत जायसवाल, प्रवता मनीष धमाणा, बसंत कपासन, ज्ञानकि लाल, सुनील, कृष्णकांत, राजेश सेथी, लोकेश करूकडा, गोपाल सेंथीं, कमलेश कुंभानगर, दीपक सेंथी, रमेश, सन्नी, जगनाथनारायण सहित संगठन के सभी सदस्य उपस्थित थे।