Invalid slider ID or alias.

करौली-रक्तवीर पुष्पेन्द्र गारूवाल ने रक्तदान कर बचाई बच्ची की जान।

 

वीरधरा न्यूज़। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा ।

करौली।करौली जिला अस्पताल आईसीयू में भर्ती एक बच्ची काजल, उम्र 13 साल, ब्लड ग्रुप ओ पाज़िटिव, निवासी कोटवास के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत कम रह गई थी और ऐसी स्थिति में परिवार में कोई भी सदस्य देने वाला नहीं होने के कारण जिसकी सूचना करई निवासी ब्लड टैंकर पुष्पेन्द्र गारूवाल को लगी तो उन्होंने गांव करई से बाइक 45 किलोमीटर की दूरी तय करके करौली जिला अस्पताल ब्लड बैंक में पहुंचे और उन्होंने अपने जीवनकाल का 28 वां स्वैच्छिक रक्तदान किया और पीड़ित बच्ची की जान बचाई।
गारूवाल ने बताया कि रक्त के अभाव में किसी की जान नही जानी चाहिए, हम सभी को अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए। पुष्पेन्द्र गारूवाल करई रक्तदान और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला प्रशासन करौली द्वारा हो चुके हैं पुर्व में सम्मानित।
इस मौके पर नरेन्द्र गारूवाल कनिष्ठ सहायक, बृजेश कोटवास आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!