Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ में 17 अक्टूबर से शुरू होगा मीरा-महोत्सव, दो दिन होंगे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ श्री मुकेश जोशी।

चित्तौड़गढ़। मीरा स्मृति संस्थान के सहयोग से मीरा महोत्सव का आयोजन 17 से 18 अक्टूबर (शरद पूर्णिमा) को मनाया जाएगा।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 17 अक्टूबर गुरुवार को रात्रि 8 बजे इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में कत्थक के रायगढ़ घराने की सुविख्यात नृत्य कलानेत्री डॉ. विजय शर्मा एवं सहयोगी कलाकार भोपाल द्वारा ‘मेरे तो गिरधर गोपाल’ मीरा नृत्य नाटिका की प्रस्तुती दी जाएगी।
इसी प्रकार 18 अक्टूबर (शुक्रवार) को प्रातः 8:15 बजे मीरा मंदिर, दुर्ग पर कलाकार स्वर साधिका अमृता काले, मुम्बई एवं डॉ. विजया शर्मा, भोपाल, रंगरूपा बोरा सहित प्रवीण परिहार भक्तिभाव नृत्य, मीरा भजन एवं भक्ति संगीत सभा की प्रस्तुती देंगे।

Don`t copy text!