Invalid slider ID or alias.

डूंगला-मंगलवाड में दशहरा मेला का समापन रावण दहन किया।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

मंगलवाड।स्थानीय ग्राम पंचायत मंगलवाड द्वारा आयोजित दशहरा मेला एक दिवसीय रावण दहन के बाद संपन्न हो गया।
आयोजित दशहरे मेले में मंगलवाड चौराहा पर रावण का पुतला बनाया गया, जिसे देर रात्रि अतिथियों ने आतिशबाजी के साथ दहन किया।
मेले में विभिन्न प्रकार की दुकाने लगाई गई जिसे देखने और खरीदने ग्रामीणों की भीड़ रही, वहीं दूसरी तरफ राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंडियन डांस ग्रुप निंबाहेड़ा के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि मंगलवाड सरपंच धनराज मीणा, उप सरपंच मोहन सिंह भंडारी, सचिव नीलेश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रमेश चौधरी, विजय सिंह ओस्तवाल, शौकीन ओस्तवाल, जगदीश पुरोहित, लच्छू अहीर, रोशन जारौली, मांगी दास वैष्णव, श्री लाल भागल, कालूराम देवड़ा, राजन मेहता, हिमांशु भंडारी, सूर्य प्रकाश भाणावत, अशोक मेहता, गणपत वेद और ग्राम पंचायत वार्ड पंच आदि ने किया।
मेले में इंडियन डांस ग्रुप मुकेश नाथ योगी के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर में मेलार्थियों का मनोरंजन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सोनू सोलंकी ने मटका नृत्य तलवारों लोहे के कीलो पर नृत्य किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रिया मेवाड़ी एंजल राधिका सोनिया डेनी अलबेला आदि कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Don`t copy text!