Invalid slider ID or alias.

मुख्यमंत्री ने ली भरतपुर संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक। 

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

भरतपुर/सवाई माधोपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि लोकसेवक जनसेवा की भावना को सर्वोपरि रखते हुए अपने कर्त्तव्यों का पूरी निष्ठा और लगन से पालन करें। उन्होंने कहा कि राज्य सेवा में आने के बाद एक लोकसेवक के रूप में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जनता के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती है, ऐसे में उन्हें जनआकांक्षाओं को पूरा करते हुए अपना कार्यों का निर्वहन करना चाहिए।

मुख्यमंत्री शर्मा शनिवार को भरतपुर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर को राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। इस अवधि तक सरकार की बजट घोषणाओं से सम्बंधित भूमि आवंटन एवं टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर शिलान्यास की तैयारी की जाए। उन्होंने समय सीमा तय कर शेष बची बजट घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने राज्य में अपराधों को पूरी तरह समाप्त करने के लिये सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करने पर भी जोर दिया। उन्होंने जिलेवार विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की प्रगति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।

बैठक में संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता ने जिलेवार बजट घोषणाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश ने अपराधों की रोकथाम के लिए की जा रही पुलिस कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया। 

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री जिला प्रभारी भरतपुर व डीग सुरेश रावत, गृह राज्य मंत्री जिला प्रभारी करौली-धौलपुर जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक बहादुर सिंह कोली, डॉ. शैलेश सिंह, सुश्री नौक्षम चौधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय शिखर अग्रवाल, जिला कलक्टर भरतपुर डॉ. अमित यादव, धौलपुर श्रीनिधि बीटी, करौली नीलाभ सक्सैना, सवाई माधोपुर शुभम चौधरी, डीग उत्सव कौशल एवं गंगापुर सिटी गौरव सैनी, पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा सहित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकगण एवं सभी विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Don`t copy text!