Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-बड़े बजट के दशहरे मेले में नही दिख रही पारदर्शिता पक्ष-विपक्ष में अंदरूनी सामंजस्य से सब कुछ हो रहा पर्दे में।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री मुकेश जोशी।

निंबाहेड़ा।नगर निंबाहेड़ा में 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक नगर पालिका द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेला 2024 इस बार कुछ नए रंग में ही दिखाई दिया। यूं तो हर वर्ष विपक्ष अव्यवस्थाओं, अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाता रहा है लेकिन इस बार पक्ष और विपक्ष में खास सामंजस्य देखने को मिल रहा है। लगता है इसी के चलते नगर पालिका पत्रकार वार्ता करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। वक्तव्य में पारदर्शिता की बात करने वाले जनप्रतिनिधि सब कुछ छुपा कर करना चाहते हैं। भारी भरकम बजट वाले इस राष्ट्रीय दशहरा मेला में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को भी खासी उम्मीद रहती है। इसी के चलते हर एक जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार जिसको भी मौका मिले वह अपना फायदा ही सोचता है। विशेष रूप से मीरा रंग मंच पर आयोजित होने वाले 10 दिवसीय सांस्कृतिक आर्केस्ट्रा कार्यक्रमों में लाखों का बजट रहता है।
इस बार मीरा रंग मंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहे।
मेले के प्रथम दिन 3 अक्टूबर 2024 को स्पार्कल इवेंट्स निम्बाहेड़ा द्वारा स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम लागत 350000 रुपए।
4 अक्टूबर को दी बॉलीवुड एंड निनाद इवेंट्स चित्तौड़गढ़ कार्यक्रम लागत ₹6 लाख।
5 अक्टूबर को समृद्धि फिल्म एंड टेलिविजन चित्तौड़गढ़ कलाकार माही ठाकुर व गायक शाहनवाज खान कार्यक्रम लागत ₹5 लाख।
6 अक्टूबर को विनीत गौतम एंटरटेनमेंट जयपुर कार्यक्रम गायक नीरज बक्शी व दीपशिखा लागत ₹6 लाख रुपए।
7 अक्टूबर को विजेंद्र इवेंट्स उज्जैन कलाकार एम जे 5 इंडिया एस गोट टेलेंट, बून्स डांस, सुमन वर्मा बालवीर, नायक दिव्यांश वर्मा कार्यक्रम लागत 13 लाख रुपए।
8 अक्टूबर को द ड्रीम प्लानर चित्तौड़गढ़ कलाकार सुदेश लहरी व एल्बम कलाकार सनोवर कबीर कार्यक्रम लागत 17 लाख 50 हजार रुपए।
9 अक्टूबर को वंडर सीमेंट द्वारा प्रायोजित कवि सम्मेलन द्वारा फ्लीज़ इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट निंबाहेड़ा लागत 13 लाख ₹50 हजार रुपए।
10 अक्टूबर को रानी इवेंट्स उज्जैन द्वारा गायक कलाकार आस्था गिल कार्यक्रम लागत 19 लाख 50000 रुपए और प्रियांशु इवेंट्स उज्जैन द्वारा सवंत बादशाह पंजाबी कार्यक्रम लागत 17 लाख रुपए।
11 अक्टूबर को रुद्र प्रोडक्शंस चित्तौड़गढ़ द्वारा अभिनेत्री शमिता शेट्टी कार्यक्रम लागत 18 लाख रुपए और रेनू इवेंट्स चित्तौड़गढ़ द्वारा गायिका शीना चावला कार्यक्रम लागत ₹9 लाख रुपए।
12 अक्टूबर को जेके सीमेंट द्वारा प्रायोजित नाइट किंग म्यूजिकल ग्रुप जोधपुर कार्यक्रम लागत 7 लाख रुपए।
इसी के साथ रामलीला मंच पर बजरंग रामलीला मंडल नागौर द्वारा रामलीला मंचन कार्यक्रम लागत 5 लाख 40हजार रुपए सहित रावण दहन, आतिशबाजी व दुकान आवंटन, पार्किंग आदि राजस्व का अच्छा खासा बजट रहता है।
ज्ञातव्य है कि अधिकांश कार्यक्रम अधिकतम 2 से 3 घंटे का होते है। विशेष रूप से सबसे बड़े कार्यक्रम की बात करें तो 10 अक्टूबर को दो आर्केस्ट्रा पार्टी लागत कुल 36 लाख 50 हजार रुपए और 11 अक्टूबर को दो पार्टियों को कुल 27 लाख रुपए तय किये गए। जो कि एक एक दिन के कार्यक्रम के हिसाब से कुछ ज्यादा ही है।
कुल मिलाकर इस बार पक्ष विपक्ष साथ साथ है यानी कि गोलमाल है ? काश विकास कार्यों में भी पक्ष विपक्ष साथ रह कर विकास कार्य करें तो जनहित में उचित रहें।
अब देखना ये है कि जिम्मेदार सरकारी नुमाइंदों की नज़र में भी ये सब है कि नही? क्या कुछ जवाबदेही तय होगी या नही ये तो समय के गर्त में है।

Don`t copy text!