वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री मुकेश जोशी।
राजसमंद। कुंवारिया तहसील क्षेत्र के गांव पिपली अहिरान में 12:45 बजे गामाऊ कालका माता मंदिर परिसर से होते हुए थाली मांदल ढोल के साथ जावरा विसर्जन के लिए रवाना हुए, विभिन्न देवस्थान होते हुए जिसमें चारभुजा नाथ ठाकुर जी का मंदिर, अंबा माता मंदिर, चामुंडा माता मंदिर, हनुमान जी मंदिर , गोरा जी बाजी मंदिर, राडा जी बावजी देवस्थान होते हुए पतवारिया तलाई पहुंची। जिसमें महिलाएं पुरुष सर्व समाज के ग्रामीण मौजूद रहे, पर जवारा विसर्जन हुए जहा पर समय वसावनी हुई।
भील समाज राणा पूंजा संगठन के अध्यक्ष देवी लाल भील ने नगर वासियों के ग्राम वासियों के सुख समृद्धि की कामना की।