Invalid slider ID or alias.

लालबत्ती गई लेकिन वीआईपी कल्चर अभी भी बना हुआ, जनता हो रही परेशान।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़।देश की मोदी सरकार ने वीआईपी की गाड़ियों से लालबत्ती तो हटा दी लेकिन देश मे अभी भी कायम अंग्रेजो वाला वीआईपी कल्चर बना हुआ है जिससे जहाँ भी ये मंत्री जाते है वहाँ जनता की परेशानीयां बढा देते है।
ऐसा ही एक मामला शुक्रवार शाम को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जब चित्तौड़गढ़ दुर्ग की ओर से नीचे आ रहे तो शहर के हर चोराये पर तो उनके लिए ट्रैफिक पुलिस लगी ही साथ ही कई जगहों पर उनके आगमन में पार्टी के साथ साथ प्रसासन को भी पलक पावड़े बिछाते हुए लोगों के आवागमन रोकना पड़ा जिससे शहर के राणा सांगा मार्केट की ओर से आने वाली गाड़ियों की कतारें लग गई। आमजनता को इससे खासी परेशानी का सामना करना पड़ा, वही वाहनों ओर लोगों की लगी भीड़ से हर कोई कहता नजर आया कि आखिर देश से कब जाएगा यह वीआईपी कल्चर ओर कब आमजनता को इनसे राहत मिलेगी।

शहर की सड़कों पर लोग हिचकोले खा रहे लेकिन वीआईपी के लिए पलक पावड़े बिछा रहे

शहर की सड़को कि दुर्दशा किसी से छिपी हुई नही है, सड़को पर खड्डे नही खड्डों में सड़के समाहित हो गई है लेकिन ना ये खड्डे नगरपरिषद को नजर आ रहे ना जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को नजर आ रहे बस जनता को ही परेशानी झेलनी पड़ रही, वही नाम मात्र की डबल इंजन की सरकार सिर्फ यहाँ वीआईपी कल्चर दे पा रही विकास के नाम पर शून्य है, जिससे परेशान शहर की जनता को अब ना तो कोंग्रेस बोर्ड नगरपरिषद से ना डबल इंजन की सरकार से कोई उम्मीद रही क्योकि सभी जनता की आंखों में मिर्ची ओर अपनी आंखों में काजल डाल बैठे है।

Don`t copy text!