वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ़। सदर थाना क्षेत्र में निम्बाहेड़ा रोड पर ओछ्ड़ी टोलनाके पर 2 अक्टूबर को हुई मारपीट की घटना में सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने मामले में वांछित चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूर्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। घटना मे प्रयुक्त लठ को बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 2 अक्टूबर को मालन खेडी थाना सदर निम्बाहेडा निवासी गब्बर सिंह पुत्र चौनराम अहीर व उसके साथी अशोक जाट पर ओछडी टोल पर टोलकर्मियों द्वारा टोल की बात को लेकर हम सलाह होकर लठ व सरिये से जानलेवा ताबडतोड हमला के मामले में सदर थाने पर प्रकरण दर्ज कर मामले में 4 अक्टूबर को आरोपियों रमेश गुर्जर, शिवराम गुर्जर, विकास, राम हरि गुर्जर व जितेन्द्र गुर्जर को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया था।
मामले में शेष आरोपियों की धरपकड एएसपी परबत सिंह, वृताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाठक के निर्देशन में थानाधिकारी सदर चितौडगढ गजेन्द्र सिह के सुपर विजन मे थाना सदर चितौडगढ से एएसआई सुरेन्द्र सिह व कानि. धर्मेंद्र द्वारा प्रकरण मे वांछित आरोपी तेहडा जिला दौसा निवासी राजेश पुत्र हरि सिंह गुर्जर, कुन्देर जिला भरतपुर निवासी सुरेन्द्र पुत्र दिप्ती गुर्जर, डिवाचली जिला दौसा निवासी अवतार सिंह पुत्र संयम गुर्जर व खेता खेडा जिला उदयपुर निवासी पर्वत सिंह पुत्र हरि सिंह की तलाश कर गिरफतार कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अनुसंधान कर घटना में प्रयुक्त लठ बरामद किये गये।