वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। भारत सरकार द्वारा पशुपालकों के द्वार पर पशुचिकित्सा सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के उदेश्य से 1962 टोल फ्री नम्बर पर फोन कर मोबाइल वेटरनरी यूनिट की सुविधा घर बैठे ही लेना शुरू कर दिया है। टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 1962 का शुभारम्भ जयपुर में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत द्वारा किया गया।
चित्तौड़गढ़ जिले में भी इस योजना का शुभारम्भ सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर श्री Jपुरोहित ने मोबाइल वेटरनरी यूनिट स्टाफ को सेवा का माध्यम समझकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। मोबाइल वेटरनरी यूनिट प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक अपनी सेवाऐ देगी। शुभारम्भ पर जिले के संयुक्त निदेशक डॉ. दौलत सिंह राठौड, उपनिदेशक डॉ. मंगेश जोशी, डॉ. हनुमान आर्य, सहायक निदेशक जयदीप भार्गव, 1962 मोबाईल सेवा के जिला कोऑर्डिनेटर शोयब सहित मोबाइल वेन स्टाफ मौजूद रहा।