Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-जिला विधिक सचिव समीक्षा गौतम ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने जिला कारागृह सवाई माधोपुर का साप्ताहिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित जेलर दाउदयाल से जिला कारागृह में साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता, प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों से संवाद व पूछताछ, पीने के पानी की सुविधा, रसोई-घर एवं बैरको की साफ-सफाई आदि के संबंध में जांच कर पाई गई अनियमिताओं को दूर करने एवं बीमार बंदियों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के संबंध में दिशा निर्देश दिये।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उनके मुकदमों, परिजनों से मिलने के समय आदि के बारे में पूछताछ कर उन्हें निशुल्क विधिक सहायता, बंदियों के कानूनी अधिकार, बंदीजन एवं विधि से संघर्षरत किशारों के कल्याण की योजना की जानकारी प्रदान की गई।
निरीक्षण निरीक्षण कारागृह में कुल 93 बंदी उपस्थित पाये गये।
इस अवसर पर राधेश्याम जोगी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, पीएलवी धनराज मीना, डॉ. मनोज गर्ग एवं कारागृह स्टाफ उपस्थित थे।
साथ ही सचिव समीक्षा गौतम द्वारा सखी वनस्टॉप सेंटर एवं यश दिव्यांग सेवा संस्थान का मासिक निरीक्षण कर पीड़ित महिलाओं एवं दिव्यांग बालकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान यश दिव्यांग सेवा संस्थान में कुल 45 बालक उपस्थित पाये गये, साथ ही यश दिव्यांग सेवा संस्थान के सुपरवाइजर विकास गुर्जर एवं सखी वनस्टॉप सेन्टर की प्रबंधक हीना सिंह सहित अन्य स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!