Invalid slider ID or alias.

केन्द्रीय विद्यालय आबूपर्वत का जयपुर संभाग के उपायुक्त डॉ. अनुराग यादव ने किया औचक निरीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

माउंट आबू। पीएम केंद्रीय विद्यालय आबू पर्वत में सोमवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के उपायुक्त डॉ. अनुराग यादव ने निरीक्षण किया। उपायुक्त ने विद्यालय परिसर में पीएम श्री योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर अपने सुझाव दिए। केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य ओम प्रकाश जाखड़ ने साफा पहनाकर राजस्थानी परंपरा अनुसार उपायुक्त का स्वागत किया।
उपायुक्त ने खेल मैदान, कक्षा कक्षों, स्काउट गाइड गतिविधियों, एनसीसी, स्कूल के विभिन्न विभागों एवं प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया, साथ ही कक्षाओं में पढ़ रहे। विद्यार्थियों से भी संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से चल रही पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक भाग में जाकर साफ सफाई की व्यवस्थाओं को जांचा।
उपायुक्त ने कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए छात्रों को शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही बोर्ड कक्षाओं में अच्छे परीक्षा परीणाम के लिए शुभकामनाये दी।

नई शिक्षा नीति के प्रावधानों को बेहतर तरीके से लागू करें

उपायुक्त डॉक्टर अनुराग यादव ने बताया कि जयपुर संभाग में कुल 78 केंद्रीय विद्यालय आते हैं। जिसमें से 60 विद्यालयों को पीएम योजना से जोड़ा गया हैं। पीएम योजना शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके द्वारा आधुनिक तकनीक के द्वारा शिक्षा देना, आईसीटी का उपयोग करना, बच्चों को ऐतिहासिक एवं वैज्ञानिक संस्थाओं का भ्रमण कराना, बच्चों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराना, बच्चों के लिए टॉय लाइब्रेरी का प्रावधान हैं। जिसमें बच्चे खिलौनों के माध्यम से बहुत सारी चीजें सीखे।
उपायुक्त ने शिक्षकों से बातचीत के दौरान कहा कि शिक्षक नई शिक्षा नीति का बेहतर तरीके से अध्ययन कर शिक्षा को क्रियाकलाप आधारित एवं अंतर विषयी उपागम के साथ बच्चों को पढ़ायें। उन्होंने सभी बच्चों को विशेषकर उन बच्चों को जिनकी अधिगम गति धीरे है उनकी पहचान कर उनके लिए विशेष कार्ययोजना बनाने की बात कही। उन्होंने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ गुणवत्तापूर्ण परीणाम की लिए सभी को मिल-जुलकर काम करने के लिए प्रेरित किया। अंत में उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय हित में एक संगठित टीम की तरह कार्य करते रहने की बात कही।
इस अवसर पर मीना गोयल, मानसी दत्ता, मगनाराम माली, ओम प्रकाश खटीक सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Don`t copy text!