Invalid slider ID or alias.

सिरोही-अग्रसेन जयंती महोत्सव के सयोंजकों को किया सम्मानित।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड। अग्रवाल समाज के महामंत्री शंभूलाल अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज आबूरोड़ के तत्वावधान में अंतिम कार्यक्रम शेक्षणिक पुरस्कार वितरण का किया गया, जिसके सयोंजक सचिन गर्ग ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी कक्षा में A+ एवं प्रथम स्थान तथा खेलकुद में पुरस्कार, राजीनीति में निवार्चन तथा CA, डॉक्टर एवं अन्य डिग्री वालो का सम्मान किया गया। उसके साथ ही नोटरी पब्लिक बनने पर विक्रम अग्रवाल एवं मनीष जैन को एवं रेलवे के DRUCC सदस्य बनने पर सागरमल अग्रवाल एवं समाज के अध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल का माला ओर शॉल पहनाकर कर स्वागत किया गया।
अग्रवाल समाज आबूरोड़ के अध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल एवं महामंत्री शभुलाल अग्रवाल ने बताया की 15 दिवसीय जयंती महोत्सव मैं विभिन्न खेलखुद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओ आदि कार्यक्रमों के सफल और सुचारू संचालन के लिए विभिन्न समितियां बनायी गयी थी समिति मैं एक-एक मुख्य सयोंजक नियुक्त किया गया था।
जयंती महोत्सव में सभी की भूमिका सराहनीय रही, जिसके चलते सभी समिति के मुख्य संयोजकों का अग्रवाल समाज द्वारा अग्रवाल विष्णु धर्मशाला में संयोजक सम्मान समारोह में माला, शाल,दुपट्टे व स्म्रति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जयंती महोत्सव में महिला वर्ग में रुमाल प्रतियोगिता में छाया गर्ग,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की सुरभि सिंघल,क्रिकेट प्रतियोगिता के विशाल अग्रवाल,कलयुग में प्रभु दर्शन की ममता अग्रवाल,स्लो सायकिल दौड़ के विवेक गुप्ता, घुमर प्रतियोगिता की सपना सनी,चित्रकला प्रतियोगिता के जगदीश ओरिया,रक्तदान शिविर के मनीष सिंघल, गणेश बनाओ प्रतियोगिता की राधा सिंघल,बचबर्स का पाठा ललिता गर्ग,खेलकूद प्रतियोगिता के पवन सतीश, महिला संस्कृतिक कार्यक्रम की उमा ओरिया,निबंद प्रतियोगिता के मुकेश गुरुजी, महिला अंताक्षरी की रश्मि गुप्ता,महिला 1 मिनिट प्रतियोगिता की विमला सिंघल, कवि सम्मेलन के रतनलाल गोयल,स्लो स्कूटर दौड़ के शैलेश जैन,वॉइस ऑफ अग्रवाल के आशीष गर्ग, संस्कृतिक कार्यक्रम के संजीव मंगल,शिशु स्वास्थ्य प्रतियोगिता के कमल बंसल, मोटरसाइकिल रैली के अष्विन गर्ग, पुरुष्कार वितरण रतनलाल गोयल, हवन के अजय बाबूलाल गोयल, विशाल शोभयात्रा के विशाल गोयल, झांकी प्रतियोगिता के सतीश अग्रवाल जावाल, अग्रसेन रथ सजावट अरविंद गर्ग, स्टेज लाइट रजनीकांत अग्रवाल, महाआरती एवं शीतल पेय के शैलेश ओरिया, प्रसाद वितरण शैलेश अग्रवाल, म्यूजिकल चेयर दौड़ राजेन्द्र गोयल, महिला गरबा प्रतियोगिता सुनीता जैन महिला मंडल अध्यक्ष, शेक्षणिक पुरस्कार सचिन गर्ग, अन्नकूट गोविंद अग्रवाल तथा अग्रवाल विष्णु धर्मशाला के सभी स्टाफ एवम कर्मचारी,एवम सभी भामाशाह सनी कुमार अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, शिरीष अग्रवाल,प्रमोद ओरिया, हरीश गोयल, जयन्ती पर सहयोग करने वाली समितियां अग्रवाल जाग्रति मंच, सेवा समिति, श्याम मित्र मंडल,जीण माता समिति, अग्रवाल महिला संग्रक्षक मंडल,अग्रवाल महिला मंडल,अग्रवाल नारी प्रगति मंच,एवम अग्रवाल संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्थाए अग्रवाल विष्णु धर्मशाला के सतीश अग्रवाल जावल,अग्रवाल विष्णु धर्मशाला एवम विमला देवी निर्माण समिति के दिनेश सिंघल एवम मुकेश लालचंद अग्रवाल, अमरापुरी शमशान बगीची के कैलाश बंसल एवम अग्रवाल सेवा समिति, गोपालन गौशाला खारा जगदीश बसंतीलाल,मकान दुकान किराया समिति के अजय बाबूलाल,राधेकृष्ण प्याउ के प्रदीप अग्रवाल वकील,कबूतरों का चबूतरा के तरुण शंकरलाल,मंदिर समिति के नरेश तुलसीराम, विधि समिति के मनीष जैन वकील,प्रशासनिक समिति के अश्विन गर्ग,अग्रसेन विद्यालय के शैलेश ओरिया, मीडिया प्रभारी मनीष सिंघल, दीपेश सिंघल, धर्मशाला बुकिंग के शंभूलाल हीरालाल,बर्तन बिस्तर समिति के रतन लाल गोयल, धर्मशाला नवनिर्माण समिति के मधुसुधन सरार्फ को सम्मानित किया।

Don`t copy text!