Invalid slider ID or alias.

गंगरार-मासिक भजन जागरण की नई परम्परा का हुआ शुभारंभ।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। स्टेशन गंगरार स्थित हनुमान मन्दिर पर मासिक भजन जागरण की नई परम्परा का शुभारंभ हुआ। नवरात्रि के तीसरे दिन शनिवार रात्रि में आयोजित भजन जागरण का शुभारंभ भजन रचयिता व गायक पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा “गवरी गिरिजा के गोदी में खेले गणेश” गणपति वंदना के साथ ही “हनुमत उड़ ले चला रे राम की निशानी” एवम “चलो चलो रे हंस दीवाना, हरि भेज दिया परवाना” आदि आध्यात्मिक भजनों की प्रस्तुतियो से हुआ। पंडित शर्मा ने सत्संग का महत्व बताते हुए कहा कि मानव जीवन में प्रभुभक्ति के लिए भजन परमावश्यक है। भजन जागरण में भजन गायक मदनलाल टेलर, भजन गायक मधुसूदन शर्मा ने मोनीष शर्मा, भजन गायक हस्तीमल सुराणा, रतन लाल टेलर ने तथा किशन लाल जीनगर सहित कई भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। ताल पर संगत गणेश लाल सुथार ने की। जबकि ढोलक पर संगत बालुराम गंधर्व कर रहे थे। इस नवीन परम्परा भजन सत्संग जागरण की स्थापना के समय फतह लाल काखानी, देवी सिंह राठौड़, अशोक पोरवाल, निर्भय सिंह राणावत, खेमराज सनाढ्य, राजेन्द्र कुमार पोरवाल, चन्द्र शेखर उपाध्याय, नरेंद्र नाथ व्यास, महेन्द्र व्यास, नारायण लाल पूर्बिया, बाबू लाल गुजराती, भारत सोनी, ललित शर्मा, सुनिल काखानी, नीरज सोनी, बंटी सोनी, लाला सोनी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे। मध्यरात्रि के बाद हनुमान जी की आरती उतार प्रसाद वितरित किया गया।

Don`t copy text!