Invalid slider ID or alias.

कार से 70 किलो 300 ग्राम अवैध डोडाचूरा व एक पिस्टल मय सात राउण्ड मैगजीन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग डिटेन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।


चित्तौड़गढ़। जिले की सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने हाईवे रोड पर नाकाबन्दी के दौरान 70 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा एवं एक पिस्टल मय सात राउण्ड मैगजीन जब्त किया है। पुलिस ने एस्कोर्ट करती हुयी हुण्डई आई 10 व घटना मे प्रयुक्त हुण्डई आई 20 कार जब्त कर दो आरोपियों को गिरप्तार व एक नाबालिग को डिटेन किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड कार्यवाही के लिए एएसपी परबत सिह, वृताधिकारी शहर चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाठक के निर्देशन व थानाधिकारी सदर चितौडगढ गजेन्द्र सिह के सुपरविजन मे थाना सदर चितौडगढ से उप निरीक्षक महेन्द्र सिह व पुलिस जाप्ता हैड कानि. सुरेंद्र सिंह, कानि. हेमव्रत सिंह, बलवंत सिंह, भजन लाल, विनोद कुमार, डुंगर सिंह व मुकेश कुमार द्वारा थाना क्षेत्र में हाइवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान कोटा, नीमच की तरफ से एक सफेद रंग की आई-10 कार आई जिसको रुकवाया गया तो कार चालक द्वारा अपनी कार को नाकाबन्दी स्थान के पास लाकर धीरे कर व तुरन्त ही कार की गति बढाकर नाकाबन्दी तोडकर भगाने का प्रयास किया जिसको पुलिस जाप्ता द्वारा बेरिकेट लगाकर रोका गया। कार मे दो व्यक्ति बैठे हुये थे। जो पुलिस जाप्ता को देखकर घबरा गये। इसी दौरान पीछे-पीछे एक सफेद रंग की आई-20 कार आयी जो पुलिस जाप्ता चैकिग को देखकर वापस घुमाने लगा जिसको भी पुलिस जाप्ता द्वारा तत्परता दिखाते हुये बड़ी मुश्किल से कार को रोका। उसके बाद दोनो कारो की तलाशी ली गयी तो आई-10 कार में कोई आपतिजनक वस्तु नही मिली वहीं आई-20 कार की तलाशी ली गयी तो चालक कपिल धाकड की पेन्ट की जेब मे एक पिस्टल मय सात राउण्ड व कार के अंदर चार कटटो मे कुल 70 किलो 300 ग्राम अवैध डोडाचूरा मिला जिसको जब्त कर दोनो आरोपी कनेरा जिला चित्तौड़गढ़ निवासी सुनिल सुथार उर्फ सोनु सुथार पुत्र गोपाल सुथार व कपिल धाकड पुत्र रामेश्वरलाल धाकड को गिरफ्तार व एक नाबालिग को डिटेन किया गया।

Don`t copy text!