Invalid slider ID or alias.

करौली-ढिंढोरा में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

 

वीरधरा न्यूज़।करौली@ श्री अजीम खान।

हिंडौन।गांव ढिंढोरा में चतुर्थ विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ आयोजित कमेटी के सदस्य दुर्गा डागुर ने बताया कि प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जाट समाज चौरासी के मीडिया प्रभारी व युवा जाट महासभा करौली के जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी धंधावली, वीर तेजाजी वैलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक अजय चौधरी, डॉ हेमन्त वर्मा, रामभरोसी चौथईया रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा फीता काट किया गया। प्रतियोगिता में दो दर्जनों अधिक टीमे भाग ले रही हैं। प्रथम मैच का टोस मुख्य अतिथि करतार सिंह चौधरी के द्वारा कराया गया जिसमें खेड़ीहैवत ने टोस जीता। प्रथम मैच जूनियर टीम खेडीहैवत व जूनियर टीम ढिंढोरा के बीच हुआ जिसमें जूनियर टीम ढिंढोरा ने 30 पोइंट से जूनियर टीम खेडीहैवत को हराकर जीत हासिल की। करतार चौधरी ने सभी टीमों से खेल को खेल की भावना से खेलने व खेल में अनुशासन बहुत जरूरी है इस लिए खेल में अनुशासन बनाए रखने के लिए कहा और डॉ हेमन्त शर्मा ने कहा कि खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है और एम्पायर का निर्णय सर्वमान्य होता है इसलिए निर्णय का सम्मान करें। इस अवसर पर जयसिंह डागुर, गंगा डागुर, पप्पू डागुर, राकेश डागुर, अमित डागुर, शैलेन्द्र डागुर मौजूद रहे।

Don`t copy text!