वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला/निम्बाहेडा़@ श्री जनक दास वैष्णव।
बिनोता।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में किशोरी मेले का आयोजन प्रधानाचार्य अशोक कुमार छाजेड़ की अध्यक्षता में हुआ। मेले के संयोजक उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार रहे। तीन जोन में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक मॉडल, क्रियाशील मॉडल बनाए गए। प्रथम जॉन हिंदी अंग्रेजी विषय जिसके प्रभारी कन्हैयालाल मीणा राधेश्याम शर्मा लविषा गर्ग द्वितीय जॉन गणित विज्ञान विषय जिसके प्रभारी ब्रिजेश कुमार पाटीदार रोबिन कुमार तृतीय जॉन सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक परिप्रेक्ष्य विषय जिसके प्रभारी देवेंद्र सिंह शक्तावत मधुबाला मुंदडा़ अंजलि महावर रहे। यह शैक्षिक मेला दो श्रेणियां में हुआ प्रथम प्रारम्भिक श्रेणी जिसमें कक्षा 6 से 8 की बालिकाएं दूसरी माध्यमिक श्रेणी जिसमें कक्षा 9 से 12 तक बालिकाओं ने प्रतिनिधित्व करते हुए अपने सामूहिक मॉडल एवं क्रियाशील मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। निर्णायक मधुबाला मुंदडा़ अंजलि महावर कन्हैया लाल मीणा रहे। सहयोगी के रुप में अध्यापक भंवरलाल मेघवाल सुरेशचंद्र वैष्णव विक्रम सिंह चौहान जसवंत कुमार वैष्णव रहे। किशोरी मेला कॉर्डिनेटर डॉक्टर हीरालाल लुहार ने परिणामों की घोषणा की।प्रधानाचार्य अशोक कुमार छाजेड़ ने बताया कि दोनों श्रेणियां के तीनों जोन में प्रथम द्वितीय तृतीय रहने वाली किशोरी प्रतिभागी ब्लॉक स्तर पर विद्यालय का अपना प्रतिनिधित्व करेंगे।