वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री अंशुल जैन।
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में नवरात्रि जुलूस के दौरान उस समय बड़ा हादसा हो गया जब झंडा 11000 केवी बिजली लाइन से टकरा गया। हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना भीलवाड़ा जिले के रायला गांव में हुई। नवरात्रि स्थापना दिवस के मौके पर करीब 60 श्रद्धालुओं का जत्था पैदल जा रहा था। इस दौरान जुलूस का झंडा 11000 केवी बिजली लाइन से टकरा गया।
इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागे। इस दौरान करंट की चपेट में आए करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल लाया गया। जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 घायलों में से 2 के गंभीर होने के कारण भीलवाड़ा एमजी अस्पताल रेफर किया गया है।