Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर निकाली रैली।

 

वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।2 अक्टूबर 2024 को माध्यमिक लाल बहादुर शास्त्री अकादमी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी लाल बहादुर की जयंती के उपलक्ष में रैली का आयोजन किया गया। रैली को हरी झंडी दिखा करके दशरथ राजोरा रिटायर वरिष्ठ अध्यापक हुआ भाजपा के युवा कार्यकर्ता मुरारी लाल मीणा खिरखडी वालों के द्वारा रैली में लाल बहादुर शास्त्री का चित्र बनाया गया महात्मा गांधी का गांधी के तीन बंदर भी बनाए गए बुरा मत कहो बुरा मत सुनो, बुरा मत देखो एव जय जवान जय किसान का नारा दिया गया। रैली की मुख्य मार्गो से नगर पालिका चौराहा होती छोटा बाजार से ऊपर ला बाजार में बस स्टैंड पर भैया बहनों के द्वारा लाल बहादुर शास्त्री के नारे व गांधी जी के नारे लगाते हुए विद्यालय विद्यालय में रैली का विसर्जन किया गया बच्चों ने गांधी जी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला वह लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए लाल बहादुर शास्त्री हमारे देश के स्वच्छ छवि के प्रधानमंत्री के रूप में साबित हुए सभी अध्यापकों द्वारा भैया बहनों को दोनों महापुरुषों के जीवन के बारे में बताया गया जिन बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया उन्हें विद्यालय की ओर से पुरस्कार वितरण किया गया।

Don`t copy text!