वीरधरान्यूज़। भूपालसागर@ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर।राउमावि भूपालसागर में आयोजित विज्ञान मेले में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राउप्रावि,रावतिया के प्रधानाध्यापक विषपाल मीणा ने बताया कि जूनियर वर्ग(कक्षा 6-8) की मॉडल/प्रादर्श प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा सोनू भांबी तथा क्विज प्रतियोगिता में छात्र कन्हैया लाल बैरवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ये दोनों विद्यार्थी अब आगामी 7 से 9 अक्टूबर तक चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय विज्ञान मेले में भाग लेंगे। मार्गदर्शक शिक्षक जाबिद अली और स्कूल स्टाफ ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी।