Invalid slider ID or alias.

यूएस ओस्तवाल इंटरनेशनल स्कूल में 68 वीं राज्य स्तरीय तेराकी प्रतियोगिता का हुआ समापन।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

डूंगला।यूएस ओस्तवाल इंटरनेशनल स्कूल मंगलवाड़ में बडीसादडी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित ओस्तवाल मुख्य अतिथि ने विजेताओ को ट्राफी एवम मैडल देकर राज्य स्तरीय तेराकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में अपने संबोधन मे इसी तरह निरन्तर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया जैसे आपने अपने जिले नाम रोशन किया है वैसे ही आगे बढते हुये अपने राज्य व देश का नाम रोशन करे।
गुलाबी नगरी जयपुर के खिलाडियो ने अधिकतम गोल्ड मैडल जीतकर प्रतियोगिता में चेम्पियन ट्राफी अपने नाम की।
वही उदयपुर जिले की टीम ने शानदार उप विजेता बन कर जिले का नाम रोशन किया।
संस्था के निदेशक विजय सिंहओस्तवाल तथा प्रधानाचार्य विनय शर्मा ने समारोह में पधारे सभी अथितियो, निर्णयको’ तथा खिलाडियो का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़ीसादड़ी के पूर्व विधायक ललित कुमार ओस्तवाल थे, एवं विशिष्ट अतिथि डूंगला पूर्व प्रधान गणपत सिंह चुंडावत, मंगलवाड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गणपत लाल छिपा, पूर्व मंडल अध्यक्ष एव पूर्व जिलापरिषद सदस्य चंद्रशेखर शर्मा,नेगडिया सरपंच प्रतिनिधि क़िस्मत गुर्जर, युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष पुष्कर अहीर, मंगलवाड़ पूर्व सरपंच मोतीलाल ओस्तवाल, लोठियाणा सरपंच मनोहर लाल जाट, संगेसरा सरपंच प्रतिनिधि कुंदनमल खेरोदिया, विजय सिंह ओस्तवाल,अशोक सोनी, सिद्धार्थ तातेड़,पुरूषोत्तम मेनारिया एव कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य, समूह गान की शानदार प्रस्तुति देकर समारोह में आये सभी मेहमानों एवम् उपस्थित सभी खिलाडियो को मन्त्र मुक्त कर दिया। समारोह में पूर्व विधायक की उपस्थिति में तेराकी निर्णायक राजेश जोशी गिरिराज जोशी गिरिराज व्यास गोपाल कृष्ण सुल्तानिया शिव गोस्वामी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जब्बार खान देशवाली, भंवर लाल शर्मा, रमेश चंद्र पुरोहित नाथू लाल डांगी पूरणमल लोहार सुमित अग्रवाल चंदन सिंह प्रदीप कुमार वैष्णव, भरत अहीर, नरेश व्यास,यशवंत सिंह गोड़, कन्हैया लाल खंडेलवाल, दिनेश कुमार भाम्भी, महिपाल शक्तावत, लक्ष्मी लाल कुलमी, लीलावती शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी तथा कई सरपंच व गणमान्य नागरिक का सम्मान किया गया।

Don`t copy text!