Invalid slider ID or alias.

आबूरोड-अग्रवाल प्रीमियर लीग में भंकस क्लब ने बाजी मारी।

 

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड। आज अग्रसेन जयंती के छठे दिन अग्रवाल विष्णु धर्मशाला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
सर्वप्रथम बालक व बलिको के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन द हिन्द होटल में हुआ।
कार्यक्रम संयोजक पवन अग्रवाल ने बताया की बच्चो के खेल कूद प्रतियोगिता में 400 से ज्यादा बच्चो ने भाग लिया व अपना दम-खम दिखाया।
बालको की 4 से 6 वर्ष में जलेबी दौड़ और 20 मीटर दौड़, 6 से 10 वर्ष में जलेबी दौड़ और 50 मीटर दौड़,10 से 15 वर्ष में चम्मच दौड़ और 75 मीटर दौड़,15 से 18 वर्ष में बोरी दौड़, 18 से 40वर्ष में गोला फेंक, व 40 वर्ष से ऊपर में गोला फेक प्रतियोगिता कराई गई। और बालिकाओं में 4 से 6 वर्ष तक जलेबी दौड़ और 20 मीटर दौड़, 6 से 10 वर्ष में जलेबी 50 मीटर की दौड़, 10 से 15 वर्ष में सुई धागा और चम्मच दौड़, 15 से 18 वर्ष तक सुई धागा दौड़ और 50 मीटर की दौड़ कराई गई। खेलकूद प्रतियोगिता के सभी सांत्वना पुरस्कार पवन सतीश अग्रवाल सांतपुर की तरफ से दिए गए इन दौरान अनुज गर्ग कृष्णा मेडिकल, सुभाष ऐरन, धीरज अग्रवाल, अमित बंसल, आशुतोष गर्ग, टिटू मंगल, कमल अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल छोटू, महावीर टैनी, कृष्णा अग्रवाल, दीपांशु विजेंद्र अग्रवाल, हिमांशु गर्ग, राकेश सांतपुर इन सभी अग्रबंधुओ ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग दिया।
अग्रसेन जयंती महोत्सव पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन समाज के अध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल व महामंत्री शम्बूलाल के सानिध्य में अग्रवाल विष्णु धर्मशाला में हुआ।
कार्यक्रम संयोजक मुकेश अग्रवाल गुरु ने कहा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 3 चरणों मे किया गया।सर्वप्रथम कक्षा 6 से 8 में 36 बच्चों ने भाग लिया, कक्षा 9 से 12वी में 24 बच्चो ने भाग लिया तथा 12वी से ऊपर में 10 बच्चो ने भाग लिया, आज के सांत्वना पुरुष्कार तरुण कुमार शंकरलाल की तरफ से दिए गए।
कार्यक्रम में रामगोपाल, मनीष सिंघल,महावीर टेनी, शैलेश ओरिया,अरविंद गर्ग आदि ने व्यवस्था सभली।
अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा आज सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। समाज की महामंत्री उमा ओरिया ने बताया कि आज अग्रवाल महिलाओं और बालिकाओं ने बड़ी ही शानदार प्रस्तुतियां पेश की।

Don`t copy text!