वीरधरा न्यूज़।भूपालसागर @ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह के अंतर्गत सेक्टर भूपालसागर की आंगनवाड़ी नंबर 1 पर पोषण माह के अंतिम दिन सोमवार को कार्यकर्ताओ की एक दिवसीय कार्यशाला विकास अधिकारी नवीन गौड़, सहायक विकास अधिकारी शारदा देवी जाट, सरपंच प्यार चंद भील प्रशासनिकअधिकारी राजकुमारी कुमावत आदि के आतिथ्य भामा शाह मुकेश टांक की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान ब्लॉक महिला एव बालविकास कनिष्ट अभियंता वासु देव चारण, समन्वयक शाहनवाज पठान, ग्राम पंचायत रोजगार सहायक गजेंद्र टांक अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अतिथि विकासअधिकारी नवीन गौड़ ने बालक को खीर खिला कर अन्न ग्रहण करवाया वही प्रथम दिन आंगनवाड़ी पर प्रवेश लेने वाले बालक का सरपंच प्यार चंद भील ने तिलक टीका कर माला पहना कर स्वागत किया।
सहायक विकास अधिकारी शारदा जाट व अधिकारी राज कुमारी कुमावत ने गर्भवती महिला को साड़ी ओडा कर श्रृंगार सामग्री व श्री फल से गोद भर कर गोद भराई रस्म अदा की।
आंगनवाड़ी केंद्र 1 की कार्यकर्ता अनुराधा जाट सहायका रोमा बसीठा आदि सहित मौजूद कार्यकर्ता सहायिकाओ ने प्रांगण में सुन्दर रंगोलिया बनाई व बिटामन युक्त खाद्य सामग्री की तरह तरह के व्यंजन बना कर हरी सब्जियां हरे पीले फलो की प्रदर्शनी लगा कर गर्भवती, धात्री महिलाओ को पोष्टिक आहार लेने की जानकारी दी।
प्रशासनिक अधिकारी व सेक्टर स्तर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा बच्चों एव गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले आहार की विस्तृत जानकारी दी।
एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रशासनिक अधिकारी राजकुमारी कुमावत ने 1 सितंबर से 30 सितंबर के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए साबूत अनाज का उपयोग, एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक पोषाहार, पोषण भी-पढ़ाई भी, पोषण ट्रैक्रर में तकनीकी, पर्यावरण संरक्षण थीम पर कार्यक्रम आयोजित करवाने की जानकारी दी।
इस दौरान चावल की खिचड़ी, खीर, रोटी, अंकुरित मूंग, चने, राज्य सरकार द्वारा सप्लाई किए जाने वाले पोषाहार से मीठा दलिया, नमकीन खिचड़ी, उपमा, मक्का की राब, मूंगफली, गुड, हरी सब्जियां के अधिक से अधिक सेवन की सलाह दी।
इस दौरान कस्बे में संचालित आगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुराधा जाट, सुमन शर्मा, पुष्पा सोमानी, कुसुम मीणा, राजू देवी सोनी, राधा देवी शर्मा बबराना, मंगलेश कुंवर मटूनिया सहायिका मीरा देवी सेन, रोमा देवी बसीठा, ग्राम पंचायत कर्मचारी राजेंद्र सिंह रावत तथा भूपालसागर सेक्टर की कई कार्यकर्ता व सहायिका ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।
साथ ही अधिकारियों ने आंगवाड़ी भवन का अवलोकन कर विभाग के मौजूद अधिकारियों को भवन की मरमत कराने का प्रस्ताव लेकर शीघ्र मरमत कराने का आदेश दिया।