वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट के सामने शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि के बाद आयोजित सभा को रामगोपाल गुणसरिया, रईस अहमद अंसारी कांजी मीणा किसान नेता ने भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही पूंजीवादी साम्राज्यवाद सांप्रदायिक ताकतों से सचेत रकर मजदूर किसानों छात्र नौजवानों महिलाओं को संघर्ष करना चाहिए ओर विभिन्न संगठनों ने धरना देकर बिजली की सिक्योरिटी राशि के नाम पर अवैध वसूली रोकने बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में सभी को शिक्षा रोजगार की गारंटी के लिए बढ़ती हुई महंगाई रोकने के लिए मजदूरों को न्यूनतम वेतन ₹700 प्रतिदिन वह सभी को रोजगार देने अति आवश्यक सेवाएं चिकित्सा शिक्षा यातायात रेलवे आदि का निजीकरण बंद करने किसानों को आपदा में राहत देने एवं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने विद्यालयों के नामांकरण स्वतंत्रता सेनानियों के नाम करने सवाई माधोपुर को संभाग मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर धरना में प्रदर्शन किया और माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामगोपाल गुणसरिया राजस्थान किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा रईस अहमद अंसारी राजस्थान खेत मजदूर के जिला अध्यक्ष भरत लाल मीणा खेत मजदूर की नेता शबनम बानो और बताओ प्रगतिशील महिला फेडरेशन की अंजना करण कंचन देवी महावर अनीता देवी बेरवा भरोसी ललित सेन और राजस्थान किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष रामजीलाल मीणा बद्री पटेल मीठालाल मीणा सियाराम मीणा दुर्गा लाल बेरवा से सहमजदूर निर्माण यूनियन के अध्यक्ष छोटू लाल बेरवा ओमप्रकाश वर्मा दुर्गा लाल बेरवा शंकर लाल मीणा किसान नेता आदि मौजूद रहे।