वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ने बूंदी में महाराज सूरजमल की प्राचीन छतरी की तोड़फोड़ का विरोध कर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोपा। फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सोपै ज्ञापन में बताया कि बूंदी में 600 साल पुरानी महाराज सूरजमल की छतरी को कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा तोड़फोड़ की गई। प्राचीन छतरी को अतिक्रमण के तरह तोड़ने का श्री
क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ने रोष जताया। प्राचीन धरोहर विस्थापित नियमों की अनदेखी करते अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों ने छतरी में तोड़फोड़ की। मुख्यमंत्री से ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। साथ ही प्रदेश में 100वर्ष पुराने स्मारकों की तोड़फोड़ नहीं किए जाने की मांग की गई। जिस हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर यह गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई की गई उसका नामकरण महाराज सूरजमल जी के नाम से कर उसके प्रति आमजन की आस्था का सम्मान किया जाए। इसमें गंगरार तहसील के सभी समाज जन उपस्थित रहे।