Invalid slider ID or alias.

सिरोही-आबू विकास समिति की बैठक आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड़।महात्मा गांधी पुस्तकालय में चल रही है बैठक जिले के आला अधिकारी ले रहे हैं बैठक में भाग।
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में हो रही है बैठक, माउंट आबू उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र सालुंखे भी बैठक में मौजूद
वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा।
सिरोही जिले का सबसे ऊंचा शहर माउंट आबू और इसके विकास के लिए बनी हुई आबू विकास समिति की बैठक 2016 में आयोजित हुई थी, इसके बाद क्रियान्वती को लेकर कोई बैठक नहीं हुई जिसके बाद सिरोही जिला कलेक्टर बदलने के बाद नई जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में आज माउंट आबू महात्मा गांधी पुस्तकालय में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सिरोही जिला कलेक्टर ने की और वर्ष 2016 में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय पर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही बैठक में लिए गए निर्णय की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी मौजूद जिले के सभी आला अधिकारियों ने पटल पर रखी और आगे किस प्रकार से माउंट आबू के विकास को लेकर नए प्रोजेक्ट पर काम किया जा सकता है। उसको लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई, आयोजित बैठक में माउंट आबू उपखंड अधिकारी गौरव रविंद्र सालुखे उपवंत संरक्षक नंदलाल प्रजापत समेत जिले के अधिकारी मौजूद रहे।

Don`t copy text!