Invalid slider ID or alias.

आबूरोड़-चार दिवसीय 68 वी जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ समापन

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड। गिरवर के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में चल रही चार दिवसीय 68वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता (17 व 19 वर्षीय छात्र एवं छात्रा) का गुरुवार को समापन हुआ।वरिष्ठ शा.शि. मोहित कुमावत के अनुसार प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्र में इंडियन राउण्ड में राउमावि भूला प्रथम, वासा द्वितीय स्थान पर रहे। रिकर्व राउण्ड में वासा प्रथम व वालोरिया द्वितीय स्थान पर रहे। 19 वर्ष छात्रा इंडियन राउंड मगारावि गिरवर प्रथम रही। इसी क्रम में 17 वर्ष छात्र वर्ग में इन्डियन राउन्ड में भूला प्रथम, वासा द्वितीय, रिकर्व राउण्ड में वासा प्रथम एवं वालोरीया द्वितीय स्थान पर रहे, कम्पाउण्ड राउण्ड में आदर्श विद्या मंदिर शिवगंज के छात्र प्रियांशु प्रथम रहे। 17 वर्ष छात्रा में इन्डियन राउण्ड में मगारावि गिरवर प्रथम रही। मंचासिन अतिथियों ने सभी विजेता छात्र – छात्राओं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
प्रतियोगिता का समापन पूर्व सिरोही जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, स्थानीय सरपंच शर्मीली देवी, आबूरोड नगरपालिका उपाध्यक्ष रवि शर्मा , गिरवर मण्डल अध्यक्ष गणेश बंजारा के आथित्य में हुआ।प्रधानाचार्य जसवन्त सिंह के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों, भामाशाहों एवं ग्रामवासियों द्वारा दिए गए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से दिये सहयोग के लिए आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया। मीडिया प्रभारी संजय जेवेरी और ललित परिहार का सहयोग सरनीय रहा शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक हरसन के मेघवाल ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के सभी निर्णायकों एवं बेहतरीन सुविधाओं के लिए विद्यालय सहित गांव का आभार वक्त किया। समस्त स्टाफ ने प्रतियोगिता में अपना सहयोग दिया।

Don`t copy text!