Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-बिनोता के राउमावि में भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न।

 

वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला/निम्बाहेडा़@श्री जनक दास वैष्णव।

निम्बाहेड़ा। भारत विकास परिषद दक्षिण प्रांत राजस्थान इकाई निंबाहेड़ा द्वारा आयोजित भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में इन्चार्ज प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार के सान्निध्य में आयोजित हुई।
प्रतियोगिता संयोजक व्याख्याता देवेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में 96 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वरिष्ठ वर्ग के प्रभारी राधेश्याम शर्मा एवं कनिष्ठ वर्ग के प्रभारी व्याख्याता कन्हैयालाल मीणा
रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के वीक्षक के रुप में व्याख्याता देवेंद्र सिंह शक्तावत राधेश्याम शर्मा कन्हैयालाल मीणा वरिष्ठ अध्यापका लविशा गर्ग रोबिन कुमार अध्यापक भंवरलाल मेघवाल, वरिष्ठ लिपिक विक्रम सिंह चौहान, अंजलि महावर राजेंद्र कुमार वैष्णव, जसवंत वैष्णव रहे। वरिष्ठ वर्ग में 50 संभागी तथा कनिष्ठ वर्ग में 46 संभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता संयोजक डॉक्टर हीरालाल लुहार ने बताया कि विद्यालय स्तर पर दोनों ही वर्गों में अलग-अलग प्रथम द्वितीय रहने वाले प्रतिभागी खण्ड स्तर पर भाग लेंगे।

Don`t copy text!