वीरधरा न्यूज़। रावतभाटा@ श्री कैलाश पुरी गोस्वामी।
रावतभाटा।तिरुपति प्रसाद घटना को लेकर बुधवार को विप्र फाउंडेशन द्वारा उपखंड अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी रावतभाटा को प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया।
विप्र फाउंडेशन के जिला महासचिव अनिल शर्मा ने बताया कि तिरुपति प्रसाद घटना सनातन पर गहरी चोट के साथ-साथ एक गहरी साजिश है, इस घटना से देश के सनातन धर्म और धर्मावलंबी जनमानस की आस्था आहत हुई है, ज्ञापन के माध्यम से विप्र फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री भारत सरकार से मांग कर बताया कि, इस घटना स देश के सर्व समाज में दुख व भारी रोज व्याप्त हैं।
ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार को अपनी भावना प्रेषित करते हुए विप्र फाउंडेशन रावतभाटा मांग करता है कि, हमारे सभी अधिग्रहित मंदिरों की संपूर्ण व्यवस्थाएं आस्थावान सनातन धर्म और धर्मावलंबियों द्वारा ही संचालित हो इस दिशा में ठोस एवं स्थाई कदम उठाते हुए केंद्र सरकार सनातन संरक्षण बोर्ड का गठन कर ऐसे अधर्मी और विनाशकारी भारतीय संस्कृति, अध्यात्म एवं सनातनी भावनाओं का संरक्षण करने हेतु कठोर व तत्काल कदम उठाए जाने की मांग, जिन कुकर्मियों ने घोर पाप किया है उन्हें कठोर दंड दिलाए जाने की कार्रवाई भी करवाने की मांग की।
ज्ञापन देते समय रावतभाटा विप्र फाउंडेशन के हरिओम शर्मा, केके दुबे, संतोष शर्मा, अधिवक्ता बाबूराम देराश्त्री डॉक्टर ललित शर्मा, महेश शर्मा, रमाकांत शर्मा, सूर्य प्रकाश शर्मा, संदीप शर्मा, कैलाश व्यास, मनीष सुखवाल, अवधेश शर्मा, दीपक शर्मा, विष्णु श्रृंगी एवं महावीर प्रसाद शर्मा मौजूद रहे।