वीरधरा न्यूज आबुरोड़@महावीर चन्द्र
सिरोही। CGM कोर्ट ने सिरोही जिला कलेक्टर की गाड़ी को कुर्क करने का आदेश दिया है। CGM कोर्ट के आदेश के बाद कोर्ट के अधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को आदेश की कॉपी देते हुए गाड़ी कुर्क करने के पूरे मामले की जानकारी दी। जिले के मुख्य अधिकारी कलेक्टर की गाड़ी को कुर्क करने के इस सनसनीखेज आदेश की जानकारी मिलते ही लोग हैरान हो गए।
बताया जा रहा है कि सोनू कंवर ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट लेने के लिए पैसे जमा किए थे। काफी सालों बाद भी उसे न तो फ्लैट मिला और न ही पैसे। इसके बाद उसने राजस्थान सरकार के खिलाफ स्थायी लोक अदालत में मामले की शिकायत दी थी कोर्ट ने सोनू कंवर को पैसे वापस करने का फैसला सुनाया। लेकिन इस आदेश के बाद भी सोनू कंवर को पैसे नहीं मिले। लिहाजा आज कोर्ट ने सख्त आदेश जारी किया।