Invalid slider ID or alias.

सिरोही- चेन स्नैचिंग की वारदात का पर्दाफाश कर एक नाबालिक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड/शिवगंज। अनिल कुमार जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भवानीसिंह वृताधिकारी वृत शिवगंज के निकट सुपरविजन में बाबुलाल थानाधिकारी पुलिस थाना शिवगंज मय टीम व जिला स्पेशल टीम प्रभारी अमराराम उनि मय टीम के नेतृत्व में कस्बा शिवगंज में 19 सितंबर को एक महिला के गले से सोने की हुई चेन स्नैचिंग की वारदात का पर्दाफाश हेतू एक विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपीगण की सुरागरसी के प्रयास शुरू किये गये। दौरान तलाश चैन स्नैचिंग की घटना के घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज गठित टीमों द्वारा खंगाले गये। जिस पर एक मोटरसाईकिल पर 3 व्यक्ति बैठकर आदर्श नगर में महिला के गले में पहनी हुई सोने की चैन को तोडकर लेकर जाते हुए नजर आये। जिस पर जिस रास्ते से मुल्जिमान मोटरसाईकिल पर सवार होकर गये उन रास्तो पर कस्बा शिवगंज, बादला, जंवाई बाध, सुमेरपुर, व फालना में लगे सीसीटीवी कैमरो को लिंक से लिंक खंगाले गये तो उक्त तीनो अपराधियो की पहचान कुमार व चन्दर जाति बावरी निवासीगण शिवाजी नगर फालना जिला पाली के रूप में हुई इनमे एक नाबालिग की भी पहचान हुई। जिस पर टीमों द्वारा अथक प्रयास कर दिनांक 24.09.2024 को अभियुक्त कुमार व चन्दर को गिरफ्तार किया गया तथा 1 विधि से संघर्षरत किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया जाकर घटना में लूटी गई सोने की चेन बरामद की गई तथा घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को भी जब्त किया गया गिरफ्तार दोनों अभियुक्त कुमार व चन्दर जाति बावरी निवासीगण शिवाजी नगर फालना जिला पाली के है।

Don`t copy text!