Invalid slider ID or alias.

करौली-68 वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल 17/ 19 आयु वर्ग छात्रा प्रतियोगिता की तैयारियां पूर्ण।

 

वीरधरा न्यूज़।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।

करौली/श्री महावीर जी। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय श्री महावीर जी के तत्वाधान में होने जा रही 68 वी राज्य स्तरीय छात्रा हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता की आयोजन समिति के सचिव जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक करौली इंद्रेश तिवाडी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे डाइट प्राचार्य पुष्पेंद्र शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री महावीर जी धर्मेंद्र कुमार मीणा प्रतियोगिता की संयुक्त संचालन सचिव मुकुट गुर्जर, उप जिला शिक्षा अधिकारी मानसिंह मीणा ने प्रतियोगिता के उद्घाटन से लेकर समापन तक की समस्त व्यवस्थाओं का पूर्ण जायजा लिया। प्रतियोगिताओं की विभिन्न व्यवस्थाओं का दायित्व संयोजक मंडल की समिति बनाकर गठन किया गया। मुरारी लाल शाक्यवार, प्रियकांत बेनीवाल एवं भगत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितिययों का गठन किया गया, जिसमे खेल संचालन समिति में मुरारी लाल शाक्यवार भगत सिंह बैनीवाल प्रियकांत बेनीवाल, रजिस्ट्रेशन एवं पंजीयन समिति समिति के संयोजक अशोक कुमार अरोड़ा प्रधानाचार्य आवास समिति के संयोजक अमर सिंह जाटव प्रधानाचार्य, उद्घाटन एवं समापन समिति की संयोजक मुकुट कुमारी गुर्जर प्रधानाचार्य, मंच संचालन के लिए प्रियकांत बेनीवाल, वेदरत्न जैमनी, देवीसहाय शर्मा, भूपेंद्र सिंह, प्रतियोगिता के साज सज्जा फोटो एवं वीडियोग्राफी के संयोजक प्रकाश चंद मीना, प्रधानाचार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के संयोजक सरोज मीणा एवं एमडी भावना प्रधानाचार्य, अनुशासन समिति के संयोजक शिवचरण पोसवाल प्रधानाचार्य, पुरस्कार एवं पारितोषिक वितरण के राम हरी मीणा प्रधानाचार्य, भोजन एवं अल्पाहार समिति के संयोजक गोविंद सिंह गुर्जर प्रधानाचार्य, प्रचार-प्रसार एवं मीडिया के संयोजक नरेंद्र बाबा, गोपाल माली, देवीसहाय शर्मा, ध्वज एवं मार्च पास्ट समिति के वीरेंद्र सिंह शारीरिक शिक्षक, मेरिट प्रमाण पत्र लेखन समिति के संयोजक प्रकाश बेनीवाल आदि सहित प्रतियोगिता की विभिन्न व्यवस्थाओं के संयोजक एवं समितियां का पूर्ण गठन कर अधिकारियों ने जायजा लिया। फील्ड मार्शल लोकेश मीणा एवं शारीरिक शिक्षक भगत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के लिए दो जगह 8 खेल मैदाने को चिन्हित किया गया जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान एवं विश्वकर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय बनवारीपुर मोड पर अंकित किया गया है, प्रतियोगिता का सफल संचालन हेतु जिले के सभी निर्णायक व्यवस्था मे लगे सभी कार्मिको ने अपने-अपने जिम्मेदारी को पूर्ण कर लिया है इस दौरान आवास प्रभारी अमर सिंह जाटव एवं प्रतियोगिता की संयुक्त संचालन सचिव मुकुट कुमारी गुर्जर ने बताया कि खिलाड़ी छात्राओ आवास के लिए दो जगह यात्री निवास एवं कमलाबाई ट्रस्ट हॉस्टल में जबकि निदेशालय बीकानेर से प्रतिनियुक्ति संयोजक एवं निर्णायक मंडल के आवास की व्यवस्था यात्री निवास में की गई है।
इस दौरान प्रधानाचार्य राजेश कुमार मीणा रामनीरी बेनीवाल, शारीरिक शिक्षक जय राम, विनीत मीणा, देशराज गुर्जर, लक्ष्मी जादौन, अमर सिंह मीणा आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!