Invalid slider ID or alias.

करौली-68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।

हिंडौन सिटी। शहर के निर्मल हैप्पी उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को 68 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक खेलकूद प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा थे। अध्यक्षता निर्मल हैप्पी संस्थान के निदेशक मनीष चौधरी ने की।
इस दौरान मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र मीणा ने कहा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में सहभागिता बहुत जरूरी है। पढ़ाई में उत्पन्न तनाव खेलों से दूर होता है। जीतने वाली टीम घमंड न करें हारने वाली टीम आगे आने वाली प्रतियोगिता में मेहनत कर खेलने उतरे। अध्यक्षता कर रहे मनीष चौधरी ने कहा खेलों में भाग लेने वाला खिलाड़ी स्वस्थ रहता है। संयोजक एवं प्रधानाचार्य किदुरी सिंह व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक देवी सहाय शर्मा ने बताया कार्यक्रम में एसीबीओ हरिओम शर्मा, रिद्धि चंद जैन, आर पी कमल कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य सीमा जादौन, प्राचार्य टीटी कॉलेज विजेंद्र डागुर प्रतियोगिता पर्यवेक्षक कृष्ण बिहारी पाठक, समाज सेवी गोपाल सिंह बेनीवाल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित। इससे पूर्व आयोजन कमेटी के सदस्यों गजानंद सोलंकी, सोनू, शैलेश शर्मा ,सुनील, महेश तिवारी, देवेंद्र शर्मा,उत्तम सिंह जाट,रामसहाय जाटव, विनोद मीणा कर्मजीत कौर भावना टाक शारीरिक शिक्षको द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधन किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। अतिथिओ द्वारा सरस्वती मां के चित्रपट के आगे दीप प्रज्जन कर ध्वज चढ़ाकर खिलाड़ी छात्रोंओ को शपथ दिलवाई गई। प्रतियोगिता में आयोजित हो रहे खेल मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सॉफ्टबॉल वॉलीबॉल, वेट लिफ्टिंग, रग्बी फुटबॉल, जिमनास्टिक, राइफल शूटिंग खेलों में 28 टीमों के 216 खिलाड़ी छात्रा भाग ले रही है। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल का उद्घाटन मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुलसी वर्सेस इंदिरा प्रियदर्शिनी उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंडौन के मध्य आयोजित हुआ इस मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धुरसी ने इंदिरा प्रियदर्शनी हिंडौन को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह सॉफ्टबॉल 17 वर्ष में पहला सेमीफाइनल मैच निर्मल पब्लिक स्कूल अब नरसिंह पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें निर्मल पब्लिक स्कूल की टीम बिजी रही और फाइनल में स्थान पक्का कर लिया इसी तरह दूसरा सेमीफाइनल निर्मल हैप्पी उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सूरत के बीच खेला गया जिसमें निर्मल हैप्पी माध्यमिक विद्यालय की टीम विजय रही।

Don`t copy text!