Invalid slider ID or alias.

कपासन-68वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन।

 

वीरधरा न्यूज़। कपासन @ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन। 68वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल खेलकूद प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष छात्र एवं छात्रा वर्ग का उद्घाटन विधायक अर्जुन लाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भूमि विकास बैंक चित्तौड़गढ़ अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, नेता प्रतिपक्ष शंभूलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य दिनेश पाराशर, सरपंच अंकित राव एवं उप सरपंच नारायण लाल जाट तथा पप्पू जटिया, भैरुशंकर गौड मंडल महामंत्री तथा पुष्पा वैष्णव जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी राम सिंह चुंडावत रहे ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने अपने उद्बोधन में सभी टीमों एवं टीम प्रभारियों का स्वागत करते हुए अगले बजट में विद्यालय में कृषि संकाय खोलने व विद्यालय में तीन कक्षा कक्षा के निर्माण की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, संस्था प्रधान आनंद कुमार दीक्षित ने बताया कि इस अवसर पर सिंहपुर के भामाशाहों की ओर से प्रतिदिन सभी खिलाड़ियों कोच प्रभारियों के लिए भोजन व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।
इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष गोपालनाथ विधायक प्रतिनिधि सिंहपुर सुरेश चंद्र शर्मा एडवोकेट हस्तीमल जैन बालमुकुंद हैड़ा तथा प्रेमजी जायसवाल देवेंद्र जायसवाल प्रकाश नाथ, कालु सुथार, बद्री लाल जाट, राहुल खटीक, पप्पू शर्मा, किशन गुर्जर, शंकरलाल जाट, अजय प्रकाश मुंदडा, लक्ष्मी लाल जाट, नारायण लाल असावा ,विनोद झामड, अशोक गर्ग, रामपाल मुंदडा, महावीर झामड ने उपस्थित रहकर सभी व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया । मुख्य निर्णायक बालू राम सुथार एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ चित्तौड़गढ़ से राजेश ओझा ब्लॉक क्रीडा प्रकोष्ठ से अंबालाल खटीक ने खेल मैदान व्यवस्था एवं प्रतियोगिता के बारे में जानकारी में बताया कि दोनों आयु वर्ग में 39 टीमों के कुल 493 छात्र छात्र अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक द्वारिका प्रसाद गदिया ने बताया कि दो खेल मैदान पर प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है। उद्घाटन मैच बडोली और जाडाना के मध्य खेला गया, मंच संचालन प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र नंदवाना और सुरेश चंद्र शर्मा ने किया।

Don`t copy text!