Invalid slider ID or alias.

चोरवड़ी विद्यालय में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत में मानकों बढ़ावा देने पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। चोरवड़ी विद्यालय में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत में मानकों बढ़ावा देने पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
मानक क्लब राउमा विद्यालय चोरवड़ी के तत्वाधान में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्देशित स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत भारतीय मानक कैसे एक स्वच्छ एवं स्वस्थ भविष्य की दिशा को आकार दे रहे हैं, विषय पर पोस्टर (पेंटिंग ) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य कन्हैया लाल मेनारिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। क्लब मेन्टोर टीचर सुरेश कुमार यादव ने मानक स्वच्छता में कैसे सहायता कर सकते, पर व्याख्यान दिया। प्रतियोगिता का परिणाम 3 सदस्य कमेटी कन्हैया लाल मेनारिया, शंकर लाल, दलीप कुमार मीना द्वारा मूल्यांकन किया गया। जिसमें देवन पटवा कक्षा 10 प्रथम, द्वितीय अंकित मेनारिया, तृतीय स्थान रिया मेनारिया, चतुर्थ स्थान कोमल भील कक्षा 9 ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मेन्टोर व समस्त स्टाफ की उपस्थिति में परिणामों की घोषणा कर विजेताओं को पारितोषिक दिए गए।

Don`t copy text!