वीरधरा। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि बजरी माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान 15 फरवरी को आज सुबह जल्दी, पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में पवन कुमार हैड कानि मय जिला विशेष टीम ओर शिवराज गुर्जर थानाधिकारी गंगरार के नेतृत्व में देवीलाल एएसआई मय टीम को साथ ले भीलवाड़ा हवाई पट्टी से गंगरार चित्तौड़गढ़ हाईवे पर से 4 ट्रेलरों को रोका तो उनमे से 3 ट्रैलरो के चालक उनके ट्रेलरो को पुलिस कार्यवाही की भनक लगने से रोड़ पर छोड़ कर भाग गए जिनमें से एक ट्रेलर को मय चालक के डीटेंन किया।ऊक्त चारो ट्रैलरो को चैक किया तो उनमे बजरी भरी हुई थी जिनके पास कोई रॉयल्टी रसीद नही पाई गई। डिटेन किये गए एक चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गोपाल पिता नारायण लाल मीणा गांव संगेड़ा पुलिस थाना निंबाहेड़ा सदर जिला चित्तोर होना बताया तथा ऊक्त अवैध बजरी को बनास नदी भीलवाड़ा से भरकर प्रतापगढ़ ले जाना बताया।ऊक्त चारो डिटेन किये गए ट्रेलरों व एक चालक के डिटेन कर सभी को गगरार थाने में खड़ा कराया गया है। मौके से फरार हुए अन्य ट्रैलर चालको की तलाश जारी है।पुलिस कारवाही की भनक लगने से आधे दर्जन डम्पर रोड किनारे और पडत जमीन पर खाली करके भाग गए डिटेन सुदा बजरी से भरे ट्रैलरो के ख़िलाफ़ माइनिंग विभाग के कार्यदेसक जमनाशंकर और गंगरार पुलिस द्वारा नियमानुसार कारवाही की जा रही है।