वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जनसंख्या नियंत्रण की मांग को लेकर चित्तौड़गढ़ से पैदल तिरंगा यात्रा पर निकले रिठोला निवासी जयपाल ओड़ ने दिल्ली पहुँच कर प्रधानमंत्री के नाम विभिन्न मांगों का
ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में जयपाल ने बताया कि 24 माह में चार बार उसके द्वारा चित्तौड़गढ़ से दिल्ली तक पैदल यात्रा की गई और अब तक लगभग 2400 किलोमीटर यात्रा कर चुका है। भारत में जनसंख्या विस्फोट के दुष्परिणामों से जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इसके नियंत्रण से वायु, जल, ध्वनि सहित कईं प्रदूषणों पर नियंत्रण होगा। पृथ्वी को सुरक्षा मिलेगी। निवास के भूमि धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है, महंगाई चरम पर चली जा रही है। जंगल कम होते जा रहे हैं, शुद्ध हवा नियंत्रण में मिल रही है इसके दूरगामी दुष्परिणाम अभी से दिखाई दे रहे हैं। पीने लायक पानी उपलब्ध होने में समस्या हो रही है। भारत को आत्म निर्भर देश बनाने एवं कई समस्याओं से निजात दिलाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना अति आवश्यक है।