Invalid slider ID or alias.

जयपुर-वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़को एवम पुलों को तत्काल दुरुस्त करे- उप मुख्यमंत्री दिया। एसडीआरएफ़ से 14 जिलों के लिए 107 करोड़ रुपए स्वीकृत।

वीरधरा न्यूज़। जयपुर@ श्री अक्षय लालवानी।


जयपुर।प्रदेश के 14 ज़िलों में अत्यधिक वर्षा एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों एवं अन्य भवनों की मरम्मत के लिए एसडीआरएफ़ से 107 करोड़ की स्वीकृति जारी की गयी है।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करवाकर सड़को, बाँधो, नहरों,भवनों एवं पुलों को सुचारु करने तथा आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया की प्रदेश में अत्यधिक वर्षा /बाढ़ से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसंपत्तियों की तात्कालिक मरम्मत एवं पुनरुत्थान हेतु यह स्वीकृति जारी की गई है।

गोरतलब है कि 14 ज़िलों में 5618 कार्यों के लिए 107 करोड़ 36 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई है।

इस राशि से टोंक, नागौर, डूंगरपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, सिरोही, जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर, झुंझुनू , प्रतापगढ़, कोटा, अलवर और बूँदी में सड़क पुल, बाँध, नहर तथा भवन आदि सरकारी परिसंपत्तियों की मरम्मत की जाएगी।

Don`t copy text!