Invalid slider ID or alias.

बड़वाई चक्र भवानी मंदिर स्वर्ण कलश पाटोत्सव 19 से।

वीरधरा न्यूज़। डुंगला@ श्री ऋषभ जैन।


डूंगला। श्री चक्र भवानी मंदिर बड़वाई के स्वर्ण कलश आरोहण का सप्तम पाटोत्सव 19 फरवरी से शुरू होगा। चक्र भवानी मंदिर मंडल अध्यक्ष मदन लाल मेनारिया ने बताया कि पाटोत्सव के तहत 19 फरवरी सांय 8:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें मेवाड़ कोयल के नाम से जानी जाने वाली गायिका उपासना पंडित भजनों की प्रस्तुतियां देगी, 20 फरवरी प्रातः 8:00 जल कलश यात्रा पक्षी विहार तालाब बड़वाई से आरम्भ होगी जो चक्र भवानी मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी जहां व्यास पीठ की स्थापना, भागवत व गौ ग्रंथ की पूजा-अर्चना होगी, 21 फरवरी से प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक गौ कृपा कथा व सांय 7 से 10 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन साध्वी चेष्टा गोपाल सरस्वती दीदी के मुखारविंद से होगा। चक्र भवानी मंदिर स्वर्ण कलश पाटोत्सव को लेकर मंदिर मंडल पदाधिकारियों व ग्रामीणों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Don`t copy text!