वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। बामनखेड़ी छोटे से गाँव के राजेन्द्र शर्मा पुत्र कैलाश शर्मा सेवा निवृत्त गिरदावर को जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा डॉक्टरेट पीएचडी की उपाधि से विभूषित करने पर क्षेत्र के समस्त ब्राह्मण समाज द्वारा प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुवे बधाई संदेश भेज खुशी का इजहार किया है.
बिनोता ब्राह्मण समाज के प्रमोद द्विवेदी, अनिल शर्मा, गोपाल व्यास, बद्रीलाल भारद्वाज, राकेश भारद्वाज, अभिषेक, दीपू भारद्वाज, बामनखेड़ी के कन्हैया लाल शर्मा, सत्यनारायण शर्मा महेश शर्मा, दौलत राम शर्मा भादसोड़ा के इंदर मल, रमेश चन्द्र सुरेश चंद्र अनिल कुमार उपाध्याय, चितोड़ के भवँर लाल क्षोत्रिय, सत्यनारायण शर्मा अशोक शर्मा, ओमप्रकाश उपाध्याय, रवि शर्मा, शांतिलाल शर्मा सांवलिया के भगवानलाल तिवारी, उमेश कुमार, श्रवण कुमार तिवारी, निम्बाहेडा गौतम आश्रम के कैलाश आचार्य, ओमप्रकाश गुनाडिया, डॉक्टर धर्मनारायण भारद्वाज, डॉक्टर बालमुकुंद भट्ट, कैलाश शर्मा, योगेश कुर्कीया आदि ने शर्मा को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयो में संचालित व्यवसाहिक शिक्षा कार्यक्रम की वस्तु स्थिति एवम विद्यार्थियों की तकनीकी कौशल क्षमता, संवर्धन का अध्ययन विषय पर शोध के लिए पीएचडी की उपाधि मिलने पर बधाई दी, उन्होंने शोध कार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिडाना के निर्दर्शन में पूर्ण किया।