चित्तौड़ हुंडई पर ‘द बोल्ड न्यू हुंडई अल्काजार’ लॉन्च। नई अल्काजार शानदार डिज़ाइन और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बाजार मे मचाएगी तहलका।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क
चित्तौडग़ढ़।भारत की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सलूशन प्रोवाइडर और अपनी शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम ‘द बोल्ड न्यू हुंडई अल्काजार’ 19 सितम्बर 2024 को अपनी सिग्नेचर डीलरशिप चित्तौड़ हुंडई पर लांच की। हुंडई हमेशा से ही अपने ग्राहकों की जरूरतों एवं उमीदों को ध्यान में रखते हुए नए मॉडल लांच करती है। इसी क्रम में हुंडई ने ‘द बोल्ड न्यू हुंडई अल्काजार’ को नई आधुनिक तकनीक के साथ बाजार में उतारा है।
इस अवसर पर चित्तौड़ हुंडई के निदेशक गौरव दासानी ने प्रमुख अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शामिल विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर हिमानी बंसल (एमडी रेअलीबल डिगनोस्टिक ), किरण गोस्वामी (इन्फ्लुएंसर ), ताबिश खान (इन्फुलेंसर) शामिल थे।
लॉन्चिंग कार्यक्रम का संचालन सेल्स टीम लीडर देवेंद्र शर्मा ने किया। इस दौरान, सिग्नेचर सेल्स कंसलटेंट जीतेन्द्र दिरा ने नई अल्काजार की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई अल्काजार हॉरिजॉन्टल कनेक्टिंग एल इ डी पोजीशन लैंप एन्ड डी आर एडिएएस लेवल 2, न्यू पेरामेट्रिक डेस्क क्रोम गिल, न्यू इंटीग्रेटेड टच स्क्रीन विथ डिजिटल क्लस्टर, स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ आई है, जो की हुंडई ने लांच किया है। इस एसयुवी में नई तकनीक के साथ-साथ 70 से अधिक सुरक्षा फीचर्स, स्मार्ट की, और रियर वेंटिलेटेड सीट्स शामिल हैं।
सेल्स टीम लीडर दीपक सुथार ने ‘हुंडई ब्लुएलिंक ऐप’ की जानकारी दी, जिससे ग्राहक अपनी कार की सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। नीतू कुमावत सर्विस रिलेशनशिप मैनेजर ने सर्विस संबंधी जानकारी प्रदान की।
हुंडई की इस नई अल्काजार ने भारतीय बाजार में एक नई पहचान बनाने का वादा किया है, जो कि अपनी शानदार डिज़ाइन और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ग्राहकों को आकर्षित करेगी।