वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौडग़ढ़।कलेक्ट्रेट पर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के बैनर तले 1 सितंबर से अनवरत जारी अनिश्चितकालीन असहयोग सत्याग्रह आंदोलन का आज 21 वां दिन है लेकिन अब तक शासन प्रशासन द्वारा ठगी पीड़ितों की पीड़ा का निदान नहीं होने से दुखी पीड़ित निवेशक अब जेल भरो आंदोलन के तहत अपनी-अपनी गिरफ्तारी देंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सुराणा ने बताया कि सरकार के समक्ष हमें अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए आज 21 दिन बीत चुके हैं लेकिन सरकार के कानों जूं तक नहीं रेंग रही है। सरकार के इस तानाशाही रवैये से आम पीड़ित निवेशक को अपने खून पसीने मेहनत का पैसा कानून बनाने के बाद भी नहीं मिल पा रहा है। दशकों से पीड़ित निवेशकों की पीड़ा सरकार समझ नहीं पा रही है। सरकार इस पीड़ा को समझे व शीघ्र सभी को भुगतान करने की अपनी इच्छाशक्ति दिखायें।
धरने में संगठन के जिला उपाध्यक्ष देवीलाल कुमावत संरक्षक देवी लाल टेलर, मदन लाल शर्मा एवं सदस्य प्रकाश कुमावत, वजीर मोहम्मद, जयप्रकाश काकानी, विष्णु लाल मेनारिया, प्रहलाद गिरी गोस्वामी, कन्हैयालाल कुमावत, सोहनलाल गायरी, सूरज सिंह,रामेश्वर लाल जीनगर, कन्हैयालाल राव, मोहम्मद रफीक आलम, रामचंद्र धाकड़, सोहनलाल कुमावत ओमप्रकाश बिड़ला, भंवर लाल शर्मा, प्रकाश खटीक, मोहम्मद इकबाल, हर चंद माली उपस्थित रहे।