भूपालसागर-गुरु अम्बेश सौभाग्य युवा मंडल के तत्वावधान में 3000 से अधिक लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया गया।
वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। डॉ. कमलेश गुर्जर एवं ममता तेली के मार्गदर्शन, चिराग पोखरना के सौजन्य से गुरु अम्बेश सौभाग्य युवा मंडल, आकोला के तत्वाधान में स्थानीय राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में भारत गौरव श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्यमुनि ‘कुमुद’ की आगामी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु निःशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया गया। आकोला के समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों सहित लगभग तीन हजार से अधिक लोगों को यह काढ़ा पिलाया गया। स्थानीय निवासियों सहित आसपास के गांवों के निवासियों ने भी इस काढ़े का सेवन किया। डॉ. कमलेश गुर्जर ने कहा कि, बदलते मौसम में फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम में यह आयुर्वेदिक काढ़ा कारगर है। जन सहयोग से किये जा रहे ऐसे आयोजन स्तुत्य है। युवा मंडल के राहुल पिछोलिया, नीतेश जैन, नितिन पोखरना, रवि सहलोत, रोनक पिछोलिया, मयंक मेहता, पंकज मेहता, पिंटू सहलोत सहित सभी साथी काढ़ा तैयार करने में लगे रहे। काढ़ा वितरण में लादूलाल हिंगड़, सुरेश मेहता, ललित हिंगड़, राजकुमार जैन राजन, सत्यनारायण मालीवाल, बाबूलाल नन्दवाना आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। युवा मंडल की ओर से स्थानीय आयुर्वेद चिकित्सालय के डॉ. कमलेश गुर्जर एवं ममता तेली का इस पुनीत कार्य मे सहयोग के लिए उपरना पहनाकर सम्मान किया गया।