Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-जिला कलक्टर ने विभिन्न विद्यालयों का किया ओचक निरीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों का औचक और सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय – भग्गा खेड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय- बनाकिया कला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारु, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय- भीमगढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय- बनाकीया कला ब्लॉक कपासन का औचक निरीक्षण कर मिड डे मील, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पोषाहार तैयार करने की रसोई, साफ सफाई, खाद्य सामग्री के स्टॉक आदि की जांच की तथा साफ सफाई व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय- बनाकीया कला ब्लॉक कपासन में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को संस्कृत विषय तथा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय का अध्यापन भी कराया। उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया तथा विद्यार्थियों से बातचीत कर मिड-डे मील में भोजन की गुणवत्ता, उनकी पढ़ाई लिखाई सहित अन्य विद्यालय गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही उनका मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु। विद्यालय स्टाफ को निर्देशित किया। इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

Don`t copy text!