Invalid slider ID or alias.

उदयपुर -पोषण माह का हुआ आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। गोगुन्दा @ श्री भंवर सिंह सिसोदिया।

गोगुंदा। उपखण्ड के जसवंतगढ़ सेक्टर में सुरण आंगनबाड़ी केंद्र पर अर्पण सेवा संस्थान एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गोगुंदा ब्लॉक समन्वयक भंवर सिंह सिसोदिया ने बताया कि महिलाओ को पोषण युक्त आहार जिसमे तिरंगा भोजन समूह को शामिल करे जिसमे हरे पत्ते दार सब्जियां,दाले, फल फ्रूड, बाजरा, मक्का गेहूं, ज्वार,चावल, मूंगफली, तिल,दुध और दुध से बने खाद्य सामग्री और स्थानीय मिलने वाली भोजन समूह को शामिल कर खाना चाहिए और कैल्शियम आयरन की गोलियां भी लेनी है साथ ही यूनिसेफ द्वारा गावी प्रोजेक्ट में जीरोडोज वेक्सिनेशन बारे में बताया साथ ही टीकाकरण प्रति भ्रांतियां को दूर करते हुए समय-समय पर टीकाकरण करवाने का आव्हान किया। साथ ही कार्यकर्ता रेखा सेन ने आगनवाड़ी से मिलने वाली पांच मुख्य सेवाओं के बारे में बताया कार्यक्रम में एनएम ममता चोबीछा सहायिका रजनी गराचिया सहित महिलाएं किशोरी बालिका व बच्चे आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!