Invalid slider ID or alias.

आबूरोड़-शैक्षिक किशोरी मेले में विधार्थियों ने लगाए ज्ञान वर्धक स्टॉल। 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़ @ श्री महावीर चन्द्र।


आबूरोड। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गिरवर में समग्र शिक्षा के तहत शिक्षक किशोरी मेले का आयोजन किया गया।

ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक किशोरी मेले में 13 विद्यालयों से 331 बालक बालिकाओं व स्थानीय विद्यालयों की 104 बालिकाओं ने भाग लिया किशोरी मेले में हिंदी अंग्रेजी विज्ञान गणित सामाजिक विज्ञान विषय पर आधारित, स्वच्छता संबंधी, मनोरंजन संबंधी स्टॉल को मिलाकर कुल 33 स्टॉल लगाई। सभी स्टालों पर बालक बालिकाओं ने बढ़कर हिस्सा लिया।

मेले का शुभारंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मृदुल व्यास, गिरवर सरपंच शर्मिला देवी, मॉडल प्रधानाचार्य गिरवर जसवंत सिंह, स्थानीय विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष नैनाराम, संस्था प्रधान प्रवीण सपरा द्वारा फीता काटकर किया गया।

किशोरी मेले में गिरवर ग्रामवासी सुनील शर्मा अशोक प्रजापत दीपक अग्रवाल शैलेंद्र सिंह स्थानीय विद्यालय की स्थापना अध्यापिका प्रतिभा गुहा ममता रश्मि गुप्ता रिंकू गुर्जर किशोरी मेले के गोपाल सुथार हितेश शर्मा रोहित बड़कोट एवं राकेश मोदी ने मेले की पूरी व्यवस्था संभाली अंत में स्थानीय प्रधानाचार्य प्रवीण सपरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!